मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे; कई ट्रेनों का बदला रूट

0
104

ग्वालियर में पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे

 

आगरा। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुक्रवार तड़के तकरीबन तीन बजे मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद आगरा-झांसी रेलमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। इस रूट की कई ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया, वहीं कुछ पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गईं।

बताया गया है कि मालगाड़ी आगरा से झांसी की ओर जा रही थी। इसी दौरान बिरला नगर स्टेशन के समीप मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। सूचना मिलने के बाद रेलवे के अफसर मौके पर पहुंचे। घटना के बाद आगरा-झांसी रेलमार्ग का अप एवं डाउन ट्रैक बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।  घटनास्थल पर रेलवे की टीम पहुंच गई है। यातायात को सामान्य करने का कार्य किया जा रहा है। 

ये ट्रेनें निरस्त 

– ट्रेन संख्या 51832 आगरा-झांसी पैसेंजर 
– ट्रेन संख्या 51816 आगरा-झांसी पैसेंजर 
– ट्रेन संख्या 59823 ग्वालियर-भिंड पैसेंजर
– ट्रेन संख्या 59824 भिंड-ग्वालियर पैसेंजर
– ट्रेन संख्या 12280 ताज एक्सप्रेसवे (दिल्ली से वाया आगरा झांसी तक जाने वाली) 

इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट 

– ट्रेन संख्या 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अमृतसर से बिलासपुर जाने वाली ट्रेन वाया मथुरा जंक्शन, सवाई माधोपुर से कोटा होते हुए मुंबई जाएगी। 
– ट्रेन संख्या 12138 पंजाब मेल फिरोजपुर कैंट से मुंबई छत्रपति साहूजी टर्मिनल वाया मथुरा जंक्शन, सवाई माधोपुर से कोटा होते हुए मुंबई जाएगी।
– ट्रेन संख्या 12644 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस निजामुद्दीन से तिरवंतपुरम जाने वाली ट्रेन वाया मथुरा जंक्शन, सवाई माधोपुर से कोटा होते हुए मुंबई जाएगी।

LEAVE A REPLY