लालू की बेटी अनुष्का यादव ने एयर स्ट्राइक को बताया ड्रामा

0
106


दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया लालू प्रसाद यादव की बेटी लोकसभा चुनाव में वोट मांगने के लिए उतरीं। इस दौरान उन्होंने भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा दिए। अपने ससुर और हरियाणा कांग्रेस के नेता कैप्टन अजय यादव के लिए वोट मांगते समय उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला।

अनुष्का यादव ने कहा, ‘एयर स्ट्राइक जैसा कुछ नहीं हुआ था। वहां कोई नहीं मरा है। यह सब एक ड्रामा था।’ वैसे लालू की बेटी पहली ऐसी शख्स नहीं हैं जिन्होंने एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए हों। इससे पहले विपक्ष के कई नेता इस मुद्दे पर सरकार को कठघरे में खड़ा कर चुके हैं।

लालू यादव की बेटी ने कहा, ‘मैंने कभी अपने माता-पिता के लिए वोट नहीं मांगा लेकिन आज मैं यहां सबसे वोट मांग रही हूं।‘ इसी बीच उन्होंने वायुसेना द्वारा बालाकोट में आतंकी कैंपों को निशाना बनाने को लेकर सवाल उठाए। कैप्टन अजय यादव कांग्रेस के टिकट पर गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। हरियाणा की सभी सीटों के लिए छठे चरण में वोत डाले जाएंगे। मतों की गिनती 23 मई को होगी।

बता दें कि 26 फरवरी को वायुसेना ने खैबर पख्तूख्वां प्रांत के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों को निशाना बनाया था। यह कार्रवाई पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद की गई थी। 14 फरवरी को पुलवामा में जैश के आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर सरकार को घेरता रहा है। कभी विपक्ष ने इसके सबूत मांगे तो कभी कहा कि उसे मरने वालों का सटीक आंकड़ा बताया जाए।

LEAVE A REPLY