हिमाचल। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आज सुबह 4;33 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मंडी, कमरूनाग, जंजैहली, बगस्याड़, सुंदरनगर, नेरचैक समेत जिले के कई क्षेत्रों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। करसोग और निहरी में भी लोग भूकंप के झटकों से सहम गए।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई। भूकंप का केंद्र बरमाणा और तत्तापानी के बीच सतलुज नदी के किनारे था। बिलासपुर में भी रात दो बजे ओर सुबह करीब चार बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग अपने घरों से निकल कर बाहर की ओर भागे।