रूझानों में भाजपा को प्रचंड बहुुमत, पीएम मोदी शाम को करेंगे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात

0
85


दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलती दिख रही है। रुझानों में एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही हैं। इसी बीच खबर आई है कि भाजपा ने आज संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है। शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

इससे पहले आए तमाम एग्जिट पोल्स ने भाजपानीत एनडीए गठबंधन को सबसे ज्यादा सीटें दीं और एनडीएकृ2 सरकार पर अपनी मुहर लगा दी। अब एग्जिट पोल के रुझानों पर मुहर लगती दिख रही है।

एनडीए के खाते में एग्जिट पोल में सबसे ज्यादा 267 से 350 सीटें आईं थीं। रुझानों से जाहिर हो रहा है कि भाजपा अपने दम पर बहुमत पा सकती है। वहीं दो सीटों से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस अध्यभ राहुल गांधी अमेठी में भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी से पीछे चल रहे हैं।

LEAVE A REPLY