शपथ ग्रहण से पहले अमित शाह के घर बैठक, मंत्रीमंडल को लेकर बातचीत करने पहुंचे नीतीश

0
69


दिल्ली। नरेंद्र मोदी की अगुआई में गुरुवार की शाम राष्ट्रपति भवन में मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण होगा। मंत्रिमंडल गठन को लेकर मंगलवार को पीएम मोदी और अमित शाह के बीच लंबी बैठक हुई थी। बुधवार की दोपहर जदयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अमित शाह के घर हो रही बैठक में पहुंचे। माना जा रहा है कि जदयू कोटे से नेता को मंत्रिमंडल में जगह देने को लेकर नीतीश, शाह से बातचीत करने उनके घर पहुंचे।

भाजपा इस बार भी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आई हो, लेकिन एनडीए में अपने सहयोगी दलों को भी दरकिनार नहीं करना चाहती। राजनीतिक जानकारों की मानें तो भाजपा अपने सहयोगी पार्टियों को भी मंत्रिमंडल में जगह देगी। बिहार में लोजपा से पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान को केंद्रीय मंत्री बनाया जाना तय है। वहीं दूसरी ओर जदयू से किसे मंत्री बनाया जाए, इसका खुलासा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि नीतीश मंत्रिमंडल के लिए अपने कुछ नेता के नाम पर अमित शाह से चर्चा कर सकते हैं।

सहयोगी दलों के लिए मोदी कैबिनेट का फॉर्मूला
सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में जदयू और शिवसेना के कोटे से 2-2 मंत्री शामिल हो सकते हैं। इनमें एक कैबिनेट और एक स्वतंत्र प्रभार का पद होगा। इसके अलावा अकाली दल से एक कैबिनेट मंत्री और अपना दल से अनुप्रिया पटेल को जगह मिलेगी।

LEAVE A REPLY