नए कैबिनेट संग पीएम मोदी की चाय पर चर्चा, शिवराज को कृषि मंत्रालय तो इन नेताओं का भी मंत्री बनना तय

0
73

दिल्ली। ‘मोदी 2.0’ सरकार में नए कैबिनेट गठन को लेकर 23 मई को नतीजे आने के बास से ही सियासी हलचल जारी है और चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बार पीएम मोदी की टीम में कौन-कौन शामिल होगा, इसको लेकर बने सस्पेंस के बीच खबर आई है कि पीएम मोदी शाम साढ़े चार बजे लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर नेताओं संग बैठक करेंगे। ये वे नेता होंगे, जिन्हें नए कैबिनेट में जगह दी जानी है।

जिन नए सांसदों और नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी जानी है, उन्हें फोन कर इस बैठक में आने की सूचना दी जा रही है। शाम साढ़े चार बजे उन्हें पीएम आवास पहुंचना है। मोदी कैबिनेट में इस बार कई नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है, वहीं कुछ पुराने चेहरों को आराम दिया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो इस बार करीब 60 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

एक बड़ा और चैंकाने वाला नाम शिवराज सिंह चैहान का है, जिन्हें चर्चाओं के अनुसार कृषि मंत्री बनाया जा सकता है। मध्यप्रदेश भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से भी उन्हें कृषि मंत्री बनाए जाने की मांग हो चुकी है। 16वीं लोकसभा में बिहार से राधामोहन सिंह कृषि मंत्री थे।

वहीं, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, सदानंद गौड़ा, अर्जुन मेघवाल, रामविलास पासवान का मंत्री बनना तय बताया जा रहा है। वहीं अरुण जेटली पीएम मोदी को पत्र लिख कर इस बार मंत्री न बनाए जाने की बात कह चुके हैं। सुषमा स्वराज के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है।

LEAVE A REPLY