मोदी कैबिनेट में स्मृति ईरानी सबसे युवा मंत्री, रामविलास पासवान सबसे उम्रदराज

0
108


दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार पीएम पद की शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में मोदी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। पीएम मोदी समेत टीम के कुल 58 सदस्यों ने शपथ ली।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व राजनाथ सिंह समेत 24 काबीना मंत्री, 24 राज्यमंत्री और 9 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शामिल हैं। पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में अमेठी से नवनिर्वाचित सांसद 43 वर्षीय स्मृति ईरानी सबसे युवा मंत्री हैं। वहीं, रामविलास पासवान सबसे उम्रदराज मंत्री हैं।

2019 के मंत्रिमंडल की औसत आयु 60 साल है जबकि मोदी सरकार के पिछले मंत्रिमंडल की औसत आयु 62 साल थी। इससे कहा जा सकता है कि नई सरकार अपेक्षाकृत युवा है। अनुराग सिंह ठाकुर 44 साल, मनसुख मंडाविया और संजीव कुमार बालियान 46 साल और 47 साल के किरेन रिजिजू सबसे कम उम्र के मंत्रियों में शामिल हैं।

पहली बार मंत्री बने रामेश्वर तेली और देबाश्री चैधरी दोनों 48-48 साल के हैं। भाजपा की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान 73 साल की आयु वाले सबसे बुजुर्ग मंत्री हैं। तकरीबन यही आयु थावर चंद गहलोत की है और संतोष कुमार गंगवार 71 साल के हैं।

LEAVE A REPLY