कांग्रेस दफ्तर के बगल में वायुसेना प्रमुख ने तैनात किया ‘राफेल’

0
61


दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने राफेल डील को बड़ा मुद्दा बनाया। राफेल मुद्दे को लेकर पार्टी सुप्रीम कोर्ट तक गई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल को लेकर जमकर हमला किया।

वहीं, अब दिल्ली में 24 अकबर रोड पर एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ के आवास के बाहर राफेल विमान की प्रतिकृति लगाई गई है। धनोआ का आवास कांग्रेस मुख्यालय की बगल में है। ये प्रतिकृति इस समय दिल्ली वालों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है।

बता दें कि इसी साल सितंबर में राफेल विमान भारत आने वाला है। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चोरी करने का आरोप लगाया था। राफेल को लेकर राहुल ने चैकीदार चोर है का नारा भी दिया था।

LEAVE A REPLY