स्वराज के कदमों में चलना गर्व की बात; विदेश मंत्री जयशंकर

0
107


दिल्ली। मोदी सरकार में पूर्व विदेश सचिव और राजनयिक रहे सुब्रमण्यम जयशंकर को विदेश मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले ट्वीट में उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की तारीफ करते हुए उनके नक्शेकदम पर चलने की बात कही। मोदी कैबिनेट में उनका शामिल होना सभी के लिए चैंकाने वाला था।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया था। जिसमें विदेश मंत्रालय का जिम्मा एस जयशंकर को सौंपा गया। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। यह जिम्मेदारी मिलने पर गौरान्वित महसूस कर रहा हूं। सुषमा स्वराज के पदचिह्नों का अनुसरण करना मेरे लिए गर्व से भरा अहसास है।’

जयशंकर भारत के मशहूर नौकरशाह हैं। उन्होंने भारत-अमेरिकी परमाणु समझौते में अहम भूमिका निभाई थी। वह अमेरिका और चीन में भारत के राजनयिक के तौर पर कार्य कर चुके हैं। विदेश मामलों की गहरी समझ रखने वाले जयशंकर को मनमोहन सिंह अपनी सरकार में विदेश सचिव की जिम्मेदारी देना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि मोदी सरकार ने उन्हें विदेश सचिव बनाया और दूसरे कार्यकाल में विदेश मंत्री की जिम्मेदारी दे दी।

माना जाता है चीन विशेषज्ञ
पूर्व विदेश सचिव को विदेश मंत्री बनाया जाना दिखाता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने विशेषज्ञ को वरीयता दी है। बता दें कि विदेश नीति में माहिर जयशंकर की पहचान चीन विशेषज्ञ के तौर पर रही है। वह अमेरिका, चीन और आसियान देशों के साथ कूटनीतिक वार्ताओं का हिस्सा रहे हैं और उन्हें प्रधानमंत्री मोदी का करीबी भी कहा जाता है। उनका जन्म 15 जनवरी 1957 को दिल्ली में हुआ था। वह जाने-माने इतिहासकार संजय सुब्रह्मण्यम के भाई हैं। उनके एक भाई एस विजय कुमार भी ग्रामीण विकास सचिव रह चुके हैं।

पुरानी है जयशंकर और मोदी की पहचान
एस जयशंकर और प्रधानमंत्री मोदी की पुरानी जान-पहचान बताई जाती है। तब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे। 2012 में जब मोदी चीन गए थे, उसी दौरान जयशंकर उनसे मिले थे। खबरों के अनुसार, मनमोहन सिंह 2013 में ही उन्हें विदेश सचिव बनाना चाहते थे, लेकिन नहीं बना पाए और सुजाता सिंह को विदेश सचिव बनाया गया। नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो एस जयशंकर को विदेश सचिव बनाया। जयशंकर जनवरी 2015 से जनवरी 2018 तक विदेश सचिव रहे।

LEAVE A REPLY