नई दिल्ली। संवाददाता। अगले कुछ महीनों में 10 राज्यपालों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. नगालैंड, गुजरात, यूपी और पश्चिम बंगाल वे राज्य हैं, जिनके राज्यपालों का कार्यकाल तो जुलाई के अंत तक ही समाप्त हो जाएगा। ऐसे में अभी से ही कयास लगने शुरू हो गए हैं कि आखिर इन पदों पर बीजेपी के किस नेता का दावा कितना मजबूत है? माना जा रहा है कि उमा भारती, सुषमा स्वराज, सुमित्रा महाजन, कलराज मिश्र, करिया मुंडा, भगत सिंह कोश्यारी और बंडारू दत्तात्रेय गवर्नर बनने की रेस में शामिल हैं।
बीजेपी सूत्रों का मानना है कि इन 10 सीटों पर बीजेपी अब नए चेहरे ले कर आ सकती है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि एक-दो पुराने चेहरे को बरकरार रखा जाए। वहीं एक से दो पुराने चेहरे को उनके वर्तमान राज्य से हटा कर दूसरे राज्य की जिम्मेदारी दी जा सकती है।