पश्चिम बंगाल । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। बनर्जी ने कहा है कि बंगाल में रहने के लिए बांग्ला बोलनी ही पड़ेगी। शुक्रवार को बनर्जी ने कहा, ’हमें बांग्ला को आगे लाना होगा।
जब मैं बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब जाती हूं तो वहां उनकी भाषा में बात करती हूं। अगर आप बंगाल में हैं तो आपको बांग्ला ही बोलनी पड़ेगी। मैं उन अपराधियों को बर्दाश्त नहीं करूंगी जो बंगाल में रहते हैं और बाइक पर घूमते हैं।’
पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव की शुरुआत से ही शुरू हुआ हिंसात्मक घटनाओं का दौर अब तक रुका नहीं है। सत्तासीन दल तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच आए दिन टकराव हो रहा है। इसके अलावा लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा का शानदार प्रदर्शन भी ममता के गले में फांस की तरह अटका है। ऐसे में भाषा को लेकर दिया गया बनर्जी का यह बयान भाजपा पर निशाने की तरह लिया जा रहा है।