दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ दिल्ली में बैठक करेंगे। इनमें मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टर अमरिंदर सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही कांग्रेस, पार्टी की आगे की रणनीति पर भी मंथन करेगी।
मालूम हो कि मध्य प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के अलावा केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में भी इस समय कांग्रेस की सरकार है, जिसका नेतृत्व सीएम वी नारायणसामी कर रहे हैं। 2016 में वहां चुनाव हुए थे और 30 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 17 सदस्यों को जीत मिली थी। इसके अलावा कर्नाटक में कांग्रेस के समर्थन से जेडीएस की सरकार है और एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री हैं।