दिल्ली । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुल नाथ सोमवार को संसद भवन पहुंचे। नकुल नाथ 17वीं लोकसभा में मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से चुने गए हैं। उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की। छिंदवाड़ा सीट से उनके पिता कमलनाथ नौ बार सांसद चुने जा चुके हैं। 600 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ वह लोकसभा चुनाव के अमीर सांसदों में से एक हैं।
44 साल के नकुल नाथ ने बोस्टन के बे स्टेट कॉलेज से बिजनेस में स्नातक की पढ़ाई की है। लोकसभा में उनके खिलाफ भाजपा ने नत्थन साहा कावरेती को मैदान में उतारा था। 57 साल के कावरेती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े आदिवासी नेता हैं। वह वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के पूर्व कर्मचारी रहे हैं। पहली बार उन्होंने 2013 में जुन्नारदेव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। लेकिन पार्टी ने उन्हें 2018 विधानसभा चुनाव में नहीं उतारा और लोकसभा टिकट दे दिया।