लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ मुद्दे पर दिल्ली में होने वाली चर्चा में हिस्सा नहीं लेंगी। उन्होंने ट्वीट कर ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट से कराने पर चर्चा होती तो वह जरूर जातीं।
उन्होंने ट्वीट किया कि बैलेट पेपर के बजाए ईवीएम के माध्यम से चुनाव की सरकारी जिद से देश के लोकतंत्र व संविधान को असली खतरा है। उन्होंने कहा कि ईवीएम के प्रति जनता का विश्वास घट रहा है। ऐसे में अगर ईवीएम के प्रयोग पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई गई होती तो मैं जरूर जाती।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ के मुद्दे पर बुधवार को विपक्षी दलों से दिल्ली में चर्चा करेंगे। प्रदेश की योगी सरकार ने मोदी के इस सुझाव पर पिछले साल ही व्यापक विचार-विमर्श कर राज्य की सहमति केंद्र सरकार को भेज दी है।
इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में बसपा सुप्रीमो ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है।