दिल्ली। लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में निराशाजनक प्रदर्शन और प्रदेश में पार्टी में लगातार बढ़ रही कलह के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बड़ा कदम उठाया है। कांग्रेस ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) को भंग कर दिया।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भंग कर दिया है और अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष को बरकरार रखा गया है।
कांग्रेस ने इस कदम की वजह नहीं बताई है, लेकिन इसे लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन से जोड़ कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि राज्य में जद(एस) के साथ गठबंधन में होने के बावजूद कांग्रेस कर्नाटक में सिर्फ एक सीट जीत पाई है।
बता दें कि इससे पहले कर्नाटक कांग्रेस के कद्दावर नेता और बागी विधायक रोशन बेग को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर विधायक आर रोशन बेग के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव राज्य समिति ने भेजा था जिसे स्वीकार कर लिया गया था।