योग दिवस; गृहमंत्री अमित शाह ने 21 हजार लोगों संग किया योग, सीएम-मंत्री रहे मौजूद

0
97


हरियाणा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार सुबह रोहतक में गोहाना रोड स्थित पशु मेला ग्राउंड में प्रदेश स्तरीय योग शिविर में हिस्सा लेने पहुंचे। गृहमंत्री अमित शाह ने 21 हजार लोगों के साथ योग किया। कार्यक्रम में उनके साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, सांसद अरविंद शर्मा व सभी मंत्री मौजूद रहे।
जिले में कई दिन से इस राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं। वीरवार को भी शाम पांच बजे जब सीएम मनोहर लाल रोहतक पहुंचे, तो उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया। डीसी आरएस वर्मा ने उन्हें गृहमंत्री के स्वागत और राज्यस्तरीय योग समारोह तैयारी पूरी होने की जानकारी दी।

बता दें कि गुरुवार रात 11;28 बजे गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के बहादुरगढ़ पहुंच गए थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल

योग कार्यक्रम के लिए पशु मेला ग्राउंड में 63 सेक्टर बनाए गए थे। प्रत्येक सेक्टर में एक छोटा मंच बनाया गया, जहां पतंजलि के अनुभवी योग प्रशिक्षकों ने योग साधकों को योगा करवाया। समारोह को भव्य बनाने के लिए 6 से 8 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। साथ ही 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे। कार्यक्रम में योग करने वाले सभी साधकों के लिए पीने के स्वच्छ पानी, आधुनिक शौचालय, दो तरह के कूड़ादान, पार्किंग और खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई।

गृहमंत्री के तौर पर पहली बार रोहतक आ रहे शाह
अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री के तौर पर पहली बार हरियाणा में रोहतक आए। इससे पहले शाह दो बार संगठन की मीटिंग के चलते रोहतक आ चुके हैं। तीन साल पहले तिलियार पर्यटन स्थित सभागार में भाजपा के तीन दिवसीय अधिवेशन में भाग लिया था। एक साल पहले अमित शाह प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग लेने रोहतक पहुंचे थे।

रोहतक प्रदेश की सियासी राजधानी, पांच माह बाद विस चुनाव
रोहतक को प्रदेश की सियासी राजधानी माना जाता है। अक्तूबर माह में झारखंड व महाराष्ट्र के साथ हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव संभावित हैं।

LEAVE A REPLY