दिल्ली। राजस्थान पुलिस ने पहलू खान के खिलाफ गाय की तस्करी के आरोप में चार्जशीट दाखिल की है। साल 2017 में पहलू खान की अलवर में भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। वह उस वक्त मवेशियों को ले जा रहे थे। चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एमआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान के मुसलमानों से कांग्रेस सरकार का समर्थन न करने की अपील की है।
ओवैसी ने कहा, ‘यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है। जब पहलू खान पर हमला हुआ था उस समय कांग्रेस ने इसकी निंदा की थी। यह अशोक गहलोत सरकार द्वारा किया गया निंदनीय कार्य है। मैं राजस्थान के मुस्लिमों से अनुरोध करता हूं कि वह कांग्रेस का समर्थन करना बंद करे जिसने हमेशा आपको धोखा दिया है।’
उन्होंने कहा, ‘आप कांग्रेस का समर्थन बंद करें। जब भी वह (कांग्रेस) सत्ता में आते हैं वह भाजपा की सटीक प्रतिकृति बन जाते हैं। जब वह विपक्ष में रहते हैं तो मगरमच्छ के आंसू बहाते हैं। लेकिन जैसे ही सत्ता में आते हैं तो वह भाजपा के अधूरे कार्य को पूरा करते हैं।’
क्या है चार्जशीट में?
चार्जशीट में खान और उनके दो बेटों पर राजस्थान बोवाइन एनिमल एक्ट, 1995 और रूल्स 1995 की धारा पांच, आठ और नौ के तहत आरोप तय किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके बड़े बेटे इरशाद (25) का कहना है उन्होंने गोरक्षकों के हमले में अपने पिता को खो दिया है और अब उन्हीं पर गोतस्करी का आरोप लगाया गया है।
उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद थी कि कांग्रेस की नई सरकार आने के बाद केस को वापस ले लिया जाएगा लेकिन उन्होंने हमारे खिलाफ ही चार्जशीट दाखिल कर दी। हमने सरकार के बदलने के बाद न्याय की उम्मीद की थी लेकिन वैसा कुछ नहीं हुआ।’ मामले में पिकअप वाहन के मालिक जगदीश प्रसाद पर भी संबंधित एक्ट की धारा छह के तहत आरोप तय किए गए हैं।
इस मामले पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है, ‘मामले की जांच भाजपा के कार्यकाल में हुई है और चार्जशीट पेश की गई। अगर जांच में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो मामले की दोबारा जांच की जाएगी।’