कांग्रेस से निष्कासित नेता का गंभीर आरोप, कहा-राहुल गांधी की प्रेस मीट के बेचे गए पास

0
119


दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को तमिलनाडु के चेन्नई जिलाध्यक्ष कराते आर त्यागराजन को पार्टी विरोधी गतिविधियो में संलिप्त रहने के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया। उन्हें पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम का करीबी माना जाता था। उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि मैंने पार्टी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला। उन्होंने पार्टी के एक नेता पर राहुल गांधी की प्रेस मीट का पास 50,000 से एक लाख रुपये में बेचने का गंभीर आरोप लगाया।

कराते ने कहा, ‘अभी तक मैंने पार्टी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला है। हमारी आंतरिक बैठक में सात लोगों ने डीएमके के खिलाफ आवाज उठाई लेकिन मीडिया में केवल मेरे शब्द प्रकाशित हुए। बिना कोई नोटिस दिए मुझे पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।’

उन्होंने कहा, ‘तमिलनाडु कांग्रेस समिति के मीडिया समन्वयक गोपन्ना ने राहुल गांधी की प्रेस मीट के पास को 50,000 से एक लाख रुपये तक में बेचा। ऐसा कैसे हो सकता है? यह एक बड़ी सुरक्षा चूक है। मैं इसके बारे में पुलिस आयुक्त से शिकायत करुंगा।’

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने त्यागराजन के पार्टी से निष्कासन पर कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने महासचिव (तमिलनाडु प्रभारी) द्वारा कराते के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने और अनुशासन भंग करने के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके आधार पर उन्हें तुरंत प्रभाव से पार्टी से निकाला जाता है।

LEAVE A REPLY