पटना। राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के नेता तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव में करारी हार को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, पार्टी के विधायक दल ने उनके इस्तीफे को अस्वीकार कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 28 जून को इस्तीफे की पेशकश की थी। राजद विधायकों ने उनके इस्तीफे पर आपत्ति जताई और उनका इस्तीफा नकार दिया।
दूसरी ओर बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी पर करारा तंज कसते हुए कहा कि वह अपनी संपत्ति बचाने की चिंता करें, राजनीति उनके बस का रोग नहीं है। उन्होंने कहा बिहार की जनता ने तेजस्वी को कंठी माला पकड़ा दी है।