राजीव गांधी हत्याकांड; उम्रकैद की सजा काट रही नलिनी को मिला 30 दिनों का परोल

0
96


दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या मामले में दोषी नलिनी श्रीहरन को मद्रास हाईकोर्ट से 30 दिन की परोल मिली है। नलिनी ने अपनी बेटी की शादी करने के लिए हाईकोर्ट से छह महीने का परोल मांगने वाली याचिका दायर की थी।

लेकिन शुक्रवार को हाईकोर्ट ने उनकी याचिका का निस्तारण करते हुए उनका एक महीने का परोल ही मंजूर किया है। बता दें कि राजीव गांधी हत्याकांड में नलिनी उम्रकैद की सजा काट रही हैं।

LEAVE A REPLY