बुर्दवान। पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान से शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां अमूमन नियमित अतंरात में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत होती रहती है। बंगाल के आसनसोल में शुक्रवार को फिर भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
आसनसोल के महापौर और टीएमसी नेता जे तिवारी ने कहा, ‘वह (भाजपा) यहां मुझपर हमला करने के इरादे से आए थे लेकिन निगम के दरवाजे को भी छू नहीं पाए।’ महापौर ने आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो को लेकर विवादित टिप्पणी की।
उन्होंने कहा, ‘बाबुल अगर तुम भाजपा के बंदर हो तो हमने तुम्हारे लिए आसनसोल में एक पिंजरा तैयार किया हुआ है। हमारे पास तुम जैसे बंदरों को पिंजरे में रखने की क्षमता है।’ आसनसोल नगर निगम के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प में 13 भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले शुक्रवार को ही बुर्दवान में भाजपा और सत्तारूढ़ टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को बुर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।