पीएम मोदी सहित भाजपा के कई नेताओं ने दी श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्वांजलि

0
130


दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी 118वीं जयंती पर शनिवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मोदी ने मुखर्जी को महान शिक्षाविद् और प्रखर राष्ट्रवादी विचारक करार दिया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘महान शिक्षाविद् और प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।’ मोदी ने मुखर्जी पर एक वीडियो भी साझा किया।

भारतीय जनसंघ नेता का जन्म छह जुलाई 1901 को हुआ था। प्रधानमंत्री के अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के वरिष्ठ सांसद सुब्रमण्यम स्वामी, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डी सहित कई नेता और र्का.कर्तां ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

LEAVE A REPLY