ड्राइवर की झपकी से मौत के आगोश में समाए 29 लोग

0
87

खाई में गिरी बस

आगरा। उत्तर प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है। एक बार फिर से यमुना एक्सप्रेस वे पर रफ्तार का कहर बरपा है। आगरा में झरना नाले में डबल डेकर बस गिर गई। हादसे में 29 यात्रियों की मौत हो गई है। कई घायल हैं।

घटना आगरा के थाना एत्मादपुर इलाके में हुई। झरना नाले के पास यात्रियों से भरी एक बस सोमवार को पुल से नीचे गिर गई। हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई, और कई लोग घायल हो गए। लखनऊ से दिल्ली जा रही अवध डिपो की जनरथ बस में करीब 50 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद से अब तक कई शवों को निकाल लिया गया है, आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

फिलहाल मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है और जिले के आला अधिकारियों सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद है। खाई में पानी भरे होने की वजह से राहत बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि बस लखनऊ से दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे जा रही थी, ड्राइवर को झपकी आने की वजह से बस बेकाबू हुई और यमुना एक्सप्रेसवे पर रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी। हादसे में घायल हुए लोगों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया है।

बस चालक को झपकी लगने की वजह से यह हादसा हुआ। लोगों के सामान से मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एसपी और डीएम को मौके पर पहुंचकर घायलों को जल्द इलाज दिलाने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार वालों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। 

LEAVE A REPLY