मुख्यमंत्री योगी ने की जांच समिति बनाकर 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट, मुआवजे की घोषणा

0
77
झरना नाले में गिरी बस
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यमुना एक्सप्रेस वे पर झरना नाला पुल के पास हुए भीषण बस हादसे पर दुख जाहिर किया है। साथ ही तीन सदस्यीय जांच समिति बनाकर रिपोर्ट मांगी है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, डिविजनल कमिश्नर और आईजी आगरा 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौपेंगे।

वहीं, उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा व परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को घटनास्थल के लिए रवाना किया। उन्हें स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से आगरा भेजा गया।

हादसे में अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसा थाना एत्मादपुर क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लगने के चलते बस बेकाबू चार फीट ऊंची रेलिंग पर चढ़ गई। इसके बाद खाई में जा गिरी।

अब तक 29 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, बाकि लोगों की तलाश जारी है। बस में करीब 60 सवार थे। बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। घायलों को कृष्णा व विद्या नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है। हादसे में ड्राइवर कृपा शंकर चौधरी की भी मौत हो गई है, जबकि कंडक्टर अशनीष मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया।

18 मृतकों की हुई पहचान

– अंकुश श्रीवास्तव पुत्र सूर्यवंश लाल
– आकाश श्रीवास्तव पुत्र सतीश चंद्र निवासी इंद्रानगर, लखनऊ।
– इंतख्वाब अहमद खां निवासी इंद्रानगर, लखनऊ।
– अमित कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी गोरखपुर।
– दीपक कुमार पांडेय पुत्र सीताराम पांडेय निवासी शाहपुर, भोजपुर बिहार।
– सत्यप्रकाश शर्मा पुत्र मेवाराम शर्मा, चिरंजीव विहार गाजियाबाद।
– अविनाश अवस्थी निवासी लखनऊ।
– धीरज पांडेय पुत्र प्रेम प्रकाश निवासी गोमती नगर लखनऊ। 
– आदित्य कश्यप
– अविनाश अवस्थी पुत्र अंशुमान निवासी लखनऊ
– सत्यप्रकाश तिवारी पुत्र उमेश चंद्र निवासी गोंडा 
– प्रेमचंद
– विजय बहादुर सिंह निवासी रायबरेली 
– हुजूर आलम पुत्र मंसूर अली निवासी दिल्ली
– दीपक सिंह पुत्र महीवार प्रसाद निवासी राजाजीपुरम लखनऊ
– धीरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र पारसनाथ सिंह निवासी पुणे
– प्रयागू मिश्रा
– सिदार्थ निवासी लखनऊ

यमुना एक्सप्रेस-वे बस हादसे के संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा हेल्पाइन नंबर जारी भी कर दिया गया है। हादसे से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए इस नंबर 0562-2260001 पर संपर्क किया जा सकती है। 

LEAVE A REPLY