राज्यसभा में आज पेश हो सकता है जनसंख्या नियंत्रण विधेयक

0
86


दिल्ली। लोकसभा में आज कांग्रेस ने गुजरात में दलितों की कथित हत्या को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया है। वहीं राज्यसभा में मोतीलाल वोरा ने बैंकों द्वारा धोखाधड़ी की जानकारी को दबाने को लेकर शून्यकाल नोटिस जारी किया है। राज्यसभा में गुरुवार को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि 5 अरब अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सरकार को वित्तमंत्री की भी जरूरत नहीं है, अर्थव्यवस्था खुद इसे हासिल कर लेगी। राज्यसभा में आज राकेश सिन्हा जनसंख्या नियंत्रण बिल पेश करेंगे।

भाजपा सांसद ने लिंगानुपात पर सवाल पूछा
लोकसभा में भाजपा सांसद निहाल चंद चैहान ने लिंगानुपाक को लेकर सवाल पूछा। उन्होंने कहा, क्या महिला एवं बाल विकास मंत्री यह बताने की कृपा करेंगी कि क्या देश के कुछ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में बाल लिंग अनुपात (सीएसआर) में गिरावट का रुझान दर्ज किया गया है? इसके जवाब में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ‘हां 2011 की जनगणना के अनुसार, 2001 की जनगणना की तुलना में बाल लिंग अनुपात (सीएसआर) 21 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में घट गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली की नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार जन्म के समय लिंग अनुपात (एसआरबी) से पता चलता है कि रुझान में सुधार आया है। राष्ट्रीय स्तर पर 2015-16 और 2018-19 के बीच एसआरबी 923 से बढ़कर 931 हो गई है।’

रेलवे का नहीं होगा निजीकरण
रेलवे के निजीकरण की विपक्ष की आशंकाओं को सिरे से खारिज करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने साफ किया कि इसका ‘कोई निजीकरण कर ही नहीं सकता और इसके निजीकरण का कोई मतलब नहीं है।’ उन्होंने कहा कि ‘राजनीतिक लाभ के लिए नई ट्रेनों का सपना दिखाने’ की बजाए नरेंद्र मोदी सरकार ने सुविधाएं एवं निवेश बढ़ाने के लिए निजी सार्वजनिक साझेदारी (पीपीपी) आमंत्रित करने का इरादा किया है। लोकसभा में वर्ष 2019-20 के लिए रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों पर गुरुवार को देर रात तक चली चर्चा का शुक्रवार को जवाब देते हुए रेल मंत्री ने कहा, ‘मैं बार-बार कह चुका हूं कि रेलवे का निजीकरण नहीं किया जाएगा।’

LEAVE A REPLY