दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया। इस सफाई अभियान में भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हुए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, हेमा मालिनी, राजीव प्रताप रूडी, और अनुराग ठाकुर ने परिसर में झाड़ू लगाई।
भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि यह अत्यंत सराहनीय है कि संसद परिसर में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को पूरा करने के लिए सदन के अध्यक्ष ने पहल की। मैं अगले सप्ताह मथुरा वापस जाऊंगी और वहां इस अभियान को आगे बढ़ाऊंगी।
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि देशभर में जागरुकता का इससे बड़ा केंद्र बिंदु और क्या हो सकता है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस काम के लिए अध्यक्ष महोदय ने सभी सांसदों से स्वच्छता अभियान में जुड़ने का अनुरोध किया था। देश गंदगी मुक्त, बीमारी मुक्त हो और स्वच्छ और सुंदर भारत बने इस अनूठे प्रयास की हम प्रशंसा करते हैं।