लखनऊ। यूपी सरकार वर्ष 2019-20 की अनुदान मांगे (अनुपूरक बजट) विधानसभा में 23 जुलाई को पेश करेगी। अनुदान मांगों पर 24 जुलाई को चर्चा कराकर उसी दिन पारित कर दिया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने शुक्रवार को सदन के 18 से 26 जुलाई तक के प्रस्तावित अंतिम कार्यक्रम को स्वीकृति दे दी। 18 जुलाई को पहले दिन शोक प्रस्ताव रखा जाएगा।
19 जुलाई को अध्यादेश, अधिसूचनाएं व नियम सदन के पटल पर रखे जाएंगे। 20 व 21 जुलाई को शनिवार-रविवार के चलते सदन नहीं चलेगा। 22 जुलाई को विधायी व अन्य कार्य होंगे।
23 जुलाई को 12.20 बजे अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा और विधायी कार्य होंगे। 24 जुलाई को इसे पारित किया जाएगा। 25 जुलाई को विधायी व अन्य कार्य होंगे। 26 जुलाई को विधायी कार्य होंगे। आधा दिन असरकारी दिवस होगा।