सरकार द्वारा छात्रों की आवाजों को दबाने की कोशिश, क्या यह तानाशाही नहीं? ; प्रियंका गांधी

0
112


दिल्ली। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ को भंग करने का मामला शांत नहीं हो रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सूबे की योगी सरकार को तानाशाही सरकार कहा है। उनका कहना है कि सरकार शिक्षा संस्थानों पर तानाशाही कर रही है।

मंगलवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर के माध्यम से भाजपा सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ को भंग करने के खिलाफ आवाज उठाने पर एनएसयूआई के छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रशासन ने निलंबित करके ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। बीजेपी सरकार तो खुद चुनकर आई है, मगर छात्रों के चुनाव और उनकी आवाज से इतना डरती क्यों है? यह तानाशाही नहीं तो क्या है?

कुछ दिनों पहले भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर हमला किया था और बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर की ओर से कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के बाद एक व्यक्ति के आत्महत्या किए जाने पर दुख जताया था। नीरज कुमार ने 9 जुलाई को बिजनौर में कलेक्ट्रेट कैंप कार्यालय में अपनी जान दे दी थी।

खबरों के मुताबिक विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में अराजकता फैलाने और अभद्र व्यवहार के आरोप में छात्र नेता अखिलेश यादव को निलंबित किया है, हालांकि एनएसयूआई का दावा है कि छात्रसंघ को भंग करने का विरोध करने के कारण यादव को सजा दी गई है।

LEAVE A REPLY