दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए उन्हें बहुप्रतीक्षित सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने एलान किया है कि केंद्र सरकार ने अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
केजरीवाल ने बताया कि अब अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को उनके मकानों का मालिकाना हक मिल जाएगा, यानी अब उनके मकानों की रजिस्ट्री उनके नाम से हो जाएगी।
यह घोषणा करते हुए केजरीवाल बोले, केंद्र सरकार अब अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने पर राजी हो गई है। इस तरह से लंबे समय से चली आ रही अनधिकृत कॉलोनियों की समस्या सुलझने की भी आशा बंधी है।