हैदराबाद। भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा के टॉयलेट साफ करने वाले बयान पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हमला किया है। ओवैसी ने कहा कि मुझे प्रज्ञा के बयान से बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं और न ही मैं इस अप्रिय बयान से हैरान हूं।
वो ऐसा इसलिए कहती है क्योंकि यह उनकी सोचने की प्रक्रिया है। भाजपा सांसद भारत में हो रहे जाति और वर्ग के भेदभाव को मानती हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही, उन्होंने पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का खुलकर विरोध किया है।
बता दें कि अपने विदादास्पद विवादों के चलते साध्वी प्रज्ञा अक्सर चर्चा में रहती हैं। राम मंदिर से लेकर नाथूराम गोडसे तक विवादित बयान देने वाली प्रज्ञा ठाकुर ने मध्यप्रदेश के सीहोर में एक कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ भारत योजना से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि हम नाली साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बने हैं।
प्रज्ञा ने कहा, ‘हम नाली और आपका शौचालय साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बने हैं। हम जिस काम के लिए बनाए गए हैं, वह काम ईमानदारी के साथ करेंगे।श् बता दें कि लोकसभा चुनाव में साध्वी प्रज्ञा ने भोपाल से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को हराया था।