संसदः आजम के बचाव में आए अखिलेश, भाजपा सांसदों को कहा ‘बदतमीज’

0
86


दिल्ली। सपा अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने अपने सांसद आजम खान का बचाव किया। अखिलेश ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आजम चेयर (रमा देवी) के अपमान किया है। ये लोग (भाजपा सांसद) बहुत ‘बदतमीज’ हैं, उंगली उठाने वाले ये कौन होते हैं? अखिलेश की इस बात पर भी जमकर हंगामा हुआ। हालांकि, आजम खान सदन छोड़ कर चले गए।

स्पीकर की कुर्सी पर बैठीं भाजपा सांसद रमा देवी ने कहा, ‘यह बात करने का कोई तरीका नहीं है।’ इस पर आजम ने कहा कि आप बहुत सम्मानित हैं, आप मेरी बहन जैसी हैं। आजम ने कहा कि सदन में बैठी किसी भी महिला से मैंने अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया हो तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं।

आजम खान के बयान पर हंगामा ,लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान सपा सांसद आजम खान के एक बयान पर जमकर हंगामा हुआ। आजम खान ने चेयर पर बैठी रमा देवी से कहा, ‘आप मुझे इतनी अच्छी लगती हैं कि मेरा मन करता है कि आपकी आंखों में आंखें डाले रहूं।’ दरअसल, रमा देवी ने आजम से उनकी ओर देखकर बोलने को कहा था। इसपर आजम ने यह बात कह दी।

उनकी इस बात पर आपत्ति जताते हुए कहा रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आजम को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए। इस पर आजम खान ने कहा कि वह (रमा देवी) मेरी बहन जैसी हैं, माफी किस बात की मांगनी चाहिए? इस पर भाजपा सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद ओम बिड़ला कुर्सी पर बैठे और कड़े तेवर दिखाते हुए सांसदों से शांत रहने की अपील की।

राज्यसभा में आज आरटीआई बिल पेश किया गया जिसे लेकर खासा विवाद हो चुका है। विरोध के बीच लोकसभा में इसे पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।

रविशंकर प्रसादरू सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी और कानून लाने के बाद मुझे लगा था कि ये रुक जाएगा। जुलाई तक तीन तलाक के 574 मामले सामने आए हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 345 तीन तलाक के मामले सामने आए हैं। अगर दुनिया के 20 से अधिक मुल्कों ने तीन तलाक को नियंत्रित किया। सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे गलत बताया है। मामूली बातों पर तलाक दिया जाता है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी महिलाएं मुश्किलें झेल रही हैं। मैं उन्हें क्या जवाब देता। ये महिला की गरिमा और सम्मान का मामला है। तीन तलाक मामलों में महिलाओं को न्याय दिलाकर रहेंगे।

LEAVE A REPLY