उन्नाव। भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है। लखनऊ के ट्रामा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती भी कई गई है। परिवार जेल में बंद पीड़िता के चाचा को पैरोल दिए जाने की मांग पर अड़ा है।
वहीं, मंगलवार को पीड़ित परिवार ट्रामा सेंटर के बाहर धरने पर बैठ गया। पीड़ित परिवार की मांग है कि जेल में बंद पीड़िता के चाचा को पैरोल दी जाए। साथ ही परिवार का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर कार्रवाई की जाए। परिवार के सदस्यों का कहना है कि मांग न पूरी होने तक वह धरने पर बैठे रहेंगे। मौके पर ट्रामा सेंटर प्रशासन के साथ पुलिस अधिकारी भी परिवार को मनाने में जुटे हैं।
रायबरेली सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद पीड़िता की चाची का शव मोर्चरी में रखा हुआ है। परिवार का कहना है कि पीड़िता के चाचा को पैरोल मिलने के बाद ही अंतिम संस्कार होगा। वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम पीड़िता से मिलने ट्रॉमा सेंटर पहुंची है।