सोनभद्र। सोनभद्र नरसंहार में पकड़े गए आरोपियों की विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी के न्यायालय में लगातार तीसरे दिन भी पेशी जारी है। इसके पहले पुलिस ने पांच आरोपियों को कोर्ट में पेश कर के 27 घंटे की रिमांड ले ली है।
वहीं, सोनभद्र नरसंहार में पकड़े गए 26 अन्य आरोपियों की पेशी राबर्ट्सगंज के विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी के न्यायालय में बुधवार को होनी है। इसके लिए सभी आरोपियों को करागार से निकाल कर कड़ी सुरक्षा के साथ कोर्ट पहुंचाया गया है। दोपहर डेढ़ बजे हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है।
वहीं, आरोपियों से मिलने के लिए उनके परिजन और रिश्तेदार भी कचहरी परिसर में पहुंचे हैं। फोर्स ने आरोपियों से भरी वैन को चारों तरफ से घेर रखा था। कचहरी परिसर में तैनात सादे पोशाक में पुलिसकर्मी आरोपियों से मिलने वालों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। सीओ कृष्ण गोपाल सिंह रिमांड पर लिए गए पांचो आरोपियों को लेकर उभ्भा समेत अन्य गांवों में छपेमारी कर रहे हैं।
विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट अशोक कुमार की अदालत ने मंगलवार को उभ्भा कांड मामले के विवेचक क्षेत्राधिकारी के रिमांड प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए 27 घंटे की रिमांड मंजूर कर ली। कोर्ट ने अभियुक्त यज्ञदत्त, गणेश, धर्मेंद्र, नीरज एवं अशर्फी को पुलिस अभिरक्षा में लेने और जेल में दाखिल करते समय मेडिकल कराने का आदेश दिया है। इस दौरान चाहें तो अभियुक्तों के अधिवक्ता बगैर बाधा पहुंचाए 40 मीटर दूर से देख सकते हैं।