खास बातें
-जौहर यूनिवर्सिटी पर छापे और आजम खान के बेटे से पूछताछ से नाराज सपा का शक्ति प्रदर्शन।
-प्रशासन अलर्ट, रामपुर की सीमाएं सील, धारा 144 लागू।
-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के भी पहुंचने की संभावना।
रामपुर। डीएम रामपुर एके सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा और बकरा ईद के मद्देनजर धारा 144 (एक क्षेत्र में 5 से अधिक लोगों की सभा पर रोक) पहले से ही लागू है। हमें अतिरिक्त बल मिल गए हैं, हम किसी को भी सीमा से प्रवेश नहीं करने देंगे। जो कोई भी कानून और व्यवस्था का उल्लंघन करेगा, उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।
समाजवादी पार्टी के स्वार टांडा विधायक अब्दुल्ला आजम खान की गिरफ्तारी एवं सांसद आजम खान के खिलाफ हो रही कार्रवाई के बाद सपा की ओर से आंदोलन का एलान किया गया है। इसके लिए गुरुवार को प्रदेशभर के सपा कार्यकर्ता रामपुर में जुटेंगे। सपा मुखिया अखिलेश यादव भी रामपुर आ सकते हैं। हालांकि, अभी उनके आगमन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है।
मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीनों पर कब्जा करने समेत मदरसा आलिया की किताबें चोरी होने के बाद अब पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई तेज कर दी है।
मदरसा आलिया (राजकीय ओरिएंटल कालेज) से गायब किताबों की तलाश में जौहर यूनिवर्सिटी में पुलिस की छापेमारी बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही। पुलिस ने वहां से और किताबें बरामद की हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी कैंपस में शेरों की दो प्रतिमाएं भी मिली हैं, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसे रामपुर क्लब से उठाकर लाया गया था। सपा की सरकार में रामपुर क्लब को तुड़वा कर निरीक्षण भवन बनवा दिया गया था। शेरों की प्रतिमा गायब होने के संबंध में पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खान और भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आकाश सक्सेना ने पुलिस से शिकायत की थी। इसके अलावा यूनिवर्सिटी की एक बिल्डिंग के ताले तोड़ने के प्रयास किए गए हैं। यह तलाशी अभियान अभी जारी रहेगा। बुधवार को पुलिस ने सांसद आजम खान के पुत्र एवं स्वार टांडा विधायक अब्दुल्ला आजम खान को भी गिरफ्तार कर लिया था।
जैसे ही यह खबर सामने आई तो प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन होने लगे। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी अपने कार्यकर्ताओं को रामपुर कूच करने का आदेश दे दिया। ऐसे में गुरुवार को प्रदेशभर से सपा कार्यकर्ता रामपुर पहुंचेंगे। समाजवादी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई है कि गुरुवार एक अगस्त को आजम खान के समर्थन में कई जिलों के सपाई रामपुर में जुटेंगे। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है, ताकि माहौल खराब ना होने पाए।
अखिलेश ने बुधवार शाम करीब पांच बजे ट्वीट कर के पार्टी कार्यकर्ताओं को इकट्ठा होने को कहा है। उन्होंने बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, अमरोहा, मुरादाबाद और बिजनौर के पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे गुरुवार को हर हाल में रामपुर पहुंचें। पार्टी की तरफ से यह निर्देश अब्दुल्ला आजम के संदर्भ में हो रही पुलिस कार्रवाई को देखते हुए दिए गए हैं।