उन्नाव कांडः ट्रक ड्राइवर और क्लीनर सीबीआई कोर्ट में पेश, जांच अधिकारियों ने मांगी सात दिन की रिमांड

0
80


रायबरेली। उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे में गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर आशीष पाल व क्लीनर मोहन श्रीवास को शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान सीबीआई ने दोनों को सात दिन की रिमांड पर दिए जाने की अर्जी अदालत के सामने रखी, जिसपर कोर्ट विचार कर रही है।

रिमांड पर लिए जाने के बाद सीबीआई की कोशिश होगी कि सच्चाई सामने आ जाए कि यह हादसा है या हत्या। बताया गया कि कड़ी सुरक्षा में पुलिस आरोपियों को रायबरेली से लखनऊ सीबीआई कोर्ट ले गई है। इसके साथ ही सीबीआई और फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर सीन रिक्रिएशन करने भी पहुंचेगी। इस दौरान ट्रक नंबर UP: 33AT 6501 और स्विफ्ट कार नंबर UP: 33 R 6566 के बीच हुई टक्कर का डेमो कराकर देखा जाएगा।

गौरतलब हो सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को निपटाने के लिए सीबीआई को 7 दिन का समय दिया है, जिसके बाद सीबीआई की टीमें लगातार इस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं। इसी के साथ सीबीआई की एक टीम ने दुष्कर्म पीड़िता व उसके परिवार की सुरक्षा में तैनात रहे माखी थाना व पुलिस लाइन से कई पुलिस कर्मियों को पूछताछ के लिए शुक्रवार दोपहर को लखनऊ बुलाया है।

LEAVE A REPLY