दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के प्रस्ताव पर कहा कि हम इस बिल का समर्थन नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार को स्थायी समाधान पर पहुंचने की जरूरत है तो उसे सभी हितधारकों से बात करनी होगी।
ममता ने कहा, ‘हम इस बिल का समर्थन नहीं करते। हम इस बिल के पक्ष में वोट नहीं करेंगे। उन्हें सभी राजनीतिक दलों और कश्मीरियों से बात करनी चाहिए थी। यदि आपको स्थायी समाधान तक पहुंचने की आवश्यकता है तो आपको सभी हितधारकों के साथ बात करनी होगी।’
उन्होंने महबूबा मुफ्ती को लेकर कहा, ‘मुझे फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं सरकार से अपील करता हूं कि उन्हें अलग-थलग महसूस न कराएं। वह आतंकवादी नहीं हैं। उन्हें लोकतांत्रिक संस्थानों के हित में रिहा किया जाना चाहिए।’