दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद भुवनेश्वर कलीता उच्च सदन और पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। सूत्रों के अनुसार वह आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने मंगलवार को कहा था कि कलीता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि नेता नहीं बल्कि एक कार्यकर्ता के तौर कलीता का पार्टी में स्वागत है।
गोगोई ने कहा, ‘मेरा मानना है कि वह भाजपा में शामिल होने वाले हैं। यदि वह कांग्रेस में रहते तो मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे माफी मांगता।’ कलीता कांग्रेस पार्टी के चीफ व्हिप थे यानी उनके ऊपर सांसदों को व्हिप जारी करने की जिम्मेदारी थी।