कोलकाताः दुर्गा पूजा समितियों को आयकर नोटिस पर तृणमूल कांग्रेस ने शुरू किया धरना

0
95


कोलकाता। दुर्गा पूजा समितियों को आयकर नोटिस भेजने के केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को मध्य कोलकाता में आठ घंटे का धरना शुरू किया। यहां कई दुर्गा पूजा समितियों को नोटिस जारी किए जाने को लेकर केंद्र की आलोचना करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार को घोषणा की थी कि ‘बंग जननी ब्रिगेड’ (पार्टी की महिला शाखा) मंगलवार को सुबोध मलिक चैक पर धरने पर बैठेगी।
बनर्जी ने कहा कि त्योहारों को कर वसूली से छूट मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आयोजकों, पूजा में हिस्सा लेने वाले श्रद्धालुओं और ‘बांग्ला से प्यार करने वाले’ सभी लोगों को इस प्रदर्शन में हिस्सा लेना चाहिए।

भाजपा ने विरोध प्रदर्शन करने के तृणमूल कांग्रेस के फैसले की आलोचना की और आरोप लगाया कि राज्य के सत्तारूढ़ दल के नेताओं का एक तबका चिटफंड घोटालों में कथित रूप से लूटे गए धन को पूजा समितियों के जरिए सफेद बनाने के काम में लगा है।जबकि तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को निराधारकरार दिया।

LEAVE A REPLY