उन्नवा दुष्कर्म केसः सुप्रीम कोर्ट ने सड़क दुर्घटना मामले की जांच के लिए दो हफ्ते का और दिया समय

0
164

सुप्रीम कोर्ट
उन्नाव। उन्नाव दुष्कर्म केस मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता और उसके वकील के सड़क दुर्घटना मामले की जांच पूरी करने के लिए सीबीआई को 2 सप्ताह का और समय दिया। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को दुर्घटना में घायल वकील की चिकित्सा खर्च के लिए पांच लाख रुपये का अंतरिम मुआवजा देने का भी निर्देश दिया।
सीबीआई ने उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता और उसके वकील के बयान दर्ज किए जाने की बात कहते हुए जांच पूरी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से चार सप्ताह का समय मांगा। अदालत को बताया गया कि पीड़ित के वकील की हालत गंभीर बनी हुई है

न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की एक पीठ ने सीबीआई की चार सप्ताह का समय और देने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए यह व्यवस्था दी। सीबीआई ने पीड़िता और उसके वकील के बयान अब तक दर्ज ना हो पाने का हवाला देते हुए अदालत से चार सप्ताह का समय और मांगा था।

LEAVE A REPLY