दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने सरकार से अनुच्छेद 370 के फैसले को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा, मैं सरकार से मांग करता हूं कि उन्होंने जो गलत निर्णय (अनुच्छेद 370 हटाना) लिया है उसे वापस लिया जाए। जो गलत साबित हुआ है क्योंकि राज्य में कोई भी खुश नहीं है। इस तरह के फैसले को उलट देना चाहिए। राजनीतिक नेताओं को रिहा चाहिए और सामान्य स्थिति बहाल की जानी चाहिए।
अनुच्छेद 370 को लेकर द्रविड़ मुनेत्र कड़घम (डीएमके) ने अपना विरोध जताया है। पार्टी नई दिल्ली में 22 अगस्त को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेगी।