राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी श्रीहरन पैरोल बढ़ाने के लिए हाईकोर्ट पहुंची

0
348


चेन्नई। मद्रास उच्च न्यायालय ने मंगलवार को तमिलनाडु की सरकार को नलिनी श्रीहरन मामले में जवाब दाखिल करने के लिए कहा। वह राजीव गांधी हत्याकांड मामले में सजायाफ्ता हैं जिसने 30 दिनों के लिए पैरोल बढ़ाने की मांग की है।
सरकार से जवाब मांगते हुए न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश और न्यायमूर्ति निर्मल कुमार की पीठ ने नलिनी की याचिका पर आगे की सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार का दिन तय किया।

याचिकाकर्ता ने कहा कि वह इसलिए अदालत पहुंची हैं कि जेल उपमहानिरीक्षक ने पिछले मंगलवार को 30 और दिनों के लिए उनके पैरोल के आवेदन को खारिज कर दिया था। बता दें कि पिछले महीने अदालत ने उसे अपनी बेटी की शादी की व्यवस्था करने के लिए 30 दिनों की साधारण छुट्टी दी थी।

LEAVE A REPLY