दिल्ली। पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार का बयान सामने आया है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा है कि न्यायालय कानून के आधार पर अपना फैसला लेगी, अदालत के फैसले में पार्टी या सरकार की कोई भूमिका नहीं है। यह अदालत है, सरकार नहीं है जो यह तय करती है कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को कहां रखा जाए।
कांग्रेस के नेताओं द्वारा सरकार पर आरोप लगाया गया था कि सरकार बदले की भावना से पूर्व गृहमंत्री पर आरोप लगा रही है।
इससे पहले पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने अपने पिता की गिरफ्तारी के बाद सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि उनके पिता को नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाया जा रहा है। अब वह दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
कार्ति ने मीडिया से कहा, ‘ये अनुच्छेद 370 से ध्यान हटाने के लिए किया गया है। मैं पीटर मुखर्जी से कभी नहीं मिला। मैं अपनी जिंदगी में इंद्राणी मुखर्जी से कभी नहीं मिला। मैंने इंद्राणी केवल तब देखा था जब सीबीआई मुझे उसके सामने लेकर गई। मेरी उनकी कंपनी से जुड़े लोगों के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप कोई बातचीत नहीं हुई है।’