दिल्ली। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने मोहम्मद यूसुफ तारिगामी को अदालत में पेश करने के लिए उच्चतम न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है। तारिगामी जम्मू-कश्मीर के पूर्व विधायक हैं और माकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य भी हैं। इस मामले पर सोमवार 26 अगस्त को सुनवाई होगी।
माकपा नेता तारिगामी को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने के दौरान विभिन्न विपक्षी नेताओं के साथ हिरासत में लिया गया था। इन्हें अभी तक रिहा नहीं किया गया है।