गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचा जम्मू-कश्मीर पंचायत एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल

0
682


दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए सरपंचों का 100 सदस्यीय डेलिगेशन गृह मंत्रालय पहुंच गया है। इस डेलिगेशन में पुलवामा, कश्मीर, जम्मू और लद्दाख के लोग शामिल हैं। यह डेलिगेशन अमित शाह से मुलाकात करके कश्मीर के हालात के बारे में बताएगा।

गृह मंत्री अमित शाह और आला अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल सरपंच घाटी की वर्तमान स्थिति के बारे में बताएंगे। इस बैठक में गृह मंत्रालय के आला अधिकारी और कश्मीर डिविजनल कमिश्नर सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में इस बात पर जोर दिया जाएगा कि कैसे विकास की राशि सरपंचों तक पहुंचे ताकि इस पैसे से गांव की असल समस्या से निपटा जा सके। इसके अलावा कश्मीर के गांव के सरपंच को गांव के विकास का सीधा भागीदार बनाने की रणनीति पर भी बातचीत की जाएगी।

LEAVE A REPLY