बरेली। शाहजहांपुर के लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपों से घिरे स्वामी चिन्मयानंद ने बुधवार को कहा कि एक षडयंत्र के तहत उन पर आरोप लगाए गए हैं। एसआईटी की जांच में षडयंत्रकारी सामने आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस नंबर से फिरौती मांगी गई थी उसी नंबर से वीडियो जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि वो एसआईटी को सारे सबूत देंगे कि कौन-कौन षडयंत्र में शामिल थे।
उन्होंने दावा किया कि रविवार रात तक उनपर रुपये को लेकर दबाव बनाया गया था। फिरौती की रकम तीन करोड़ से घटा कर 25 लाख तक देने पर भी मामले को सुलझाने को कहा गया लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। उनसे पांच करोड़ की फिरौती मांगे जाने के संबंध में कहा कि इसकी जानकारी एसपी को दी थी।
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी एक शख्स ने सौदा करने की कोशिश की थी। एसपी फिरौती के मैसेज की गोपनीय जांच करा रहे थे जिसकी जानकारी होने पर वीडियो को वायरल किया गया ।