दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने एयरसेल मैक्सिस मामले को स्थगित कर दिया है। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए बिना कोई दिन निश्चित किए मामले को स्थगित कर दिया है। मामले में दाखिल आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए इसे बहस के लिए सूचीबद्ध किया गया था। मगर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अदालत से इसपर स्थगन मांगते हुए मामले को अक्तूबर के पहले हफ्ते में सूचीबद्ध करने के लिए कहा।
अपने फैसले में अदालत ने कहा, ‘अभियोजन पक्ष तारीख पर तारीख मांग रहा है। मामले को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जाता है। अभियोजन पक्ष से जांच पूरी होने पर और जब उन्हें विभिन्न देशों से लेटर्स रोगेटरी (एलआरएस) प्राप्त हो जाएंगे तब अदालत से संपर्क करने के लिए कहा जाता है।’