यूपीः सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर ट्रैफिक किया डायवर्ट

0
98


सहारनपुर। सहारनपुर के गंगोह स्थित मंडी स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। वहीं आज शहर में योगी 168 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था पूरी दुरूस्त है।

कार्यक्रम स्थल की तरफ कोई भी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। एक किलोमीटर पहले ही वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी। शुक्रवार को पूर्वाह्न लगभग सवा 11 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंगोह के मंडी स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेे। इसके लिए रूट डायवर्जन किया गया है। रूट डायवर्जन सुबह छह बजे से ही लागू हो जाएगा। इस दौरान किसी भी भारी वाहन को कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।

यह रहेगा रूट डायवर्जन
1- संजय चैक नानौता से डायवर्जन की अवधि में किसी भी प्रकार का भारी वाहन गंगोह की ओर नहीं जाएगा। ऐसे सभी वाहन अपने गंतव्य को जाने के लिए नानौता के रास्ते रामपुर से होते हुए सहारनपुर पहुंचकर वैकल्पिक मार्ग का चयन करेंगे।

2- किसी भी प्रकार का भारी वाहन तीतरो से गंगोह की ओर नहीं जाएगा। थाना प्रभारी तीतरो बैरियर लगाकर ऐसे वाहनों को रुकवाएंगे तथा चैकी जलालाबाद से समन्वय स्थापित कर ऐसे सभी वाहनों को नानौता भिजवाएंगे।

3- नकुड़ से गंगोह मार्ग पर किसी भी प्रकार का भारी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसे सभी वाहन नकुड़ से सहारनपुर नगर की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।

4- चैकी शाहजहांपुर तथा सरसावा से नकुड़ की ओर किसी प्रकार का भारी वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। वाहन सहारनपुर नगर से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
5- रामपुर से गंगोह की ओर किसी भी प्रकार का भारी वाहन नहीं जाएगा।

6- संजय चैक नानौता से गंगोह मार्ग पर कार्यक्रम में जाने वाले वाहनों के अतिरिक्त सभी वाहन गुड़ छप्पर मार्ग से नकुड़ रोड पर पहुंचेंगे।

पार्किंग व्यवस्था
1- नकुड़ की ओर से रैली में आने वाले बड़े वाहन (बस, ट्रैक्टर-ट्रॉली) अंबेहटा पीर मार्ग पर शिव मंदिर के पीछे खाली स्थान पर पार्क होंगे।

2- तीतरो की ओर से रैली में आने वाले बड़े वाहन (बस, ट्रैक्टर-ट्रॉली) तीतरो हमजागढ़ मार्ग पर पार्क होंगे। लोग मेदपुर मार्ग से पैदल कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे।

3- नकुड़, तीतरो की ओर से आने वाले सभी छोटे (कार व दोपहिया) वाहन नानौता रोड पर कार्यक्रम स्थल से पहले राइस मिल परिसर में पार्क होंगे।

4- नानौता की ओर से आने वाले वाहन कार्यक्रम स्थल से पहले सड़क के दोनों ओर बने पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे।

5- सभी वीआईपी वाहन कार्यक्रम स्थल से 50 मीटर नानौता चैक की ओर पार्किंग स्थल पर खड़े होंगे।

जायजा लिया
डीएम और एसएसपी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी सभा स्थल पर ही डेरा डाले हुए हैं। गुरूवार को डीएम आलोक कुमार के साथ एडीएम एफ विनोद कुमार, एडीएम ई एसबी सिंह, एसएसपी दिनेश कुमार पी, एसपी देहात विद्यासागर मिश्र, डीएसओ सतीश कुमार मिश्र, बीएसए रामेंद्र सिंह, सीएमओ डा. बीएस सोढ़ी, डीपीआरओ मनीष कुमार, सीडीओ प्रणय सिंह, सहायक निदेशक सूचना सुधीर कुमार, एसडीएम पूरण सिंह राणा, सीओ रामशरण सिंह, कोतवाल भगवत सिंह सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी सभा स्थल पर व्यवस्था दुरुस्त करने लगे रहे। भाजपा के राज्यसभा सांसद विजयपाल तोमर, क्षेत्रीय महामंत्री मोहित बेनीवाल, जिलाध्यक्ष विजेंद्र कश्यप, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, जिला महामंत्री कीरत चैधरी, महामंत्री अजीत राणा और जिला मीडिया प्रभारी विपिन चैधरी ने भी सभा स्थल का जायजा लिया।

LEAVE A REPLY