शाहजहांपुर। एसएस लॉ कॉलेज की एलएलएम की छात्रा द्वारा पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर लगाए गए आरोपों की जांच करने एसआईटी की टीम शनिवार को एसएस लॉ कॉलेज पहुंची। यहां उन्होंने हॉस्टल के उस कमरे की जांच की जहां छात्रा रहती थी।
इसके साथ ही एसआईटी ने छात्रा के घर की भी जांच की। खबर है कि छात्रा का परिवार अभी दिल्ली से वापस नहीं लौटा है। टीम ने उसके पूरे घर का जायजा लिया।
कॉलेज में एसआईटी ने प्राचार्य समेत नौ अन्य कमरों का भी जायजा लिया। एसआईटी ने प्राचार्य अवनीश कुमार से भी बातचीत कर जानकारी ली। संभावना जताई जा रही है कि स्वामी से भी पूछताछ हो सकती है।
हालांकि खबर है कि चिन्मयानंद अपने आवास पर उस वक्त मौजूद नहीं थे जब शनिवार को एसआईटी टीम उनके घर की जांच करने पहुंची। एसआईटी ने उनके घर में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की।
गौरतलब है कि एसएस लॉ कॉलेज की एलएलएम की छात्रा द्वारा पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर लगाए गए आरोपों की जांच करने एसआईटी की टीम शुक्रवार से शाहजहांपुर पहुंचकर डेरा डाल दिया है।
कांट रोड स्थित कृभको के गेस्ट हाउस में जिले के पुलिस अफसरों से हुई वार्ता के बाद एसआईटी को छात्रा अपहरण और स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मामले से जुड़े पुलिस अभिलेख टीम को सौंप दिए। टीम का नेतृत्व कर रहे आईजी नवीन अरोड़ा ने मीडिया को बताया कि अब अभिलेखों का अवलोकन करने के बाद जांच आगे बढ़ेगी।
बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्रदेश सरकार ने आईजी नवीन अरोड़ा के नेतृत्व में एसआईटी की टीम गठित कर दी है। जिसमें आईपीएस भारती सिंह समेत 16 लोग शामिल हैं।
शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे एसआईटी की टीम शाहजहांपुर पहुंची। उसे कृभको श्याम फर्टिलाइजर के गेस्ट हाउस में ठहराया गया। जहां एसपी डॉ. एस चन्नप्पा, एएसपी सिटी दिनेश त्रिपाठी, एएसपी ग्रामीण अपर्णा गौतम आदि पुलिस अफसरों से टीम ने छात्रा के अपहरण और स्वामी चिन्मयानंद से रंगदारी मांगे जाने के मामले की जानकारी की।
पुलिस की अब तक की हुई जांच आदि से जुड़े दस्तावेज भी टीम ने अपने हाथ में ले लिए। आईजी नवीन अरोड़ा और उनकी टीम में शामिल 41 बटालियन पीएसपी गाजियाबाद की एसएसपी रैंक की अधिकारी भारती सिंह व टीम के अन्य लोग मौजूद थे।
आईजी ने शुक्रवार शाम करीब चार बजे मीडिया से वार्ता कर जानकारी दी कि अब मामले की जांच पूरी तरह से एसआईटी की टीम करेगी। एसआईटी ने पुलिस लाइन में अस्थाई कार्यालय बनाया है।