रोडवेज परिचालक से रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एआरएम पर लगा आरोप

0
78

प्रतीकात्मक

 देहरादून। परिवहन निगम में एक एआरएम द्वारा परिचालक से रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में ऑडियो वायरल होने के बाद प्रबंध निदेशक ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान का कहना है कि बात सच साबित हुई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इस मामले को लेकर विभाग में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि ऑडियो में काशीपुर डिपो में तैनात एआरएम द्वारा रिश्वत मांगे जाने की बात सामने आ रही है। यह ऑडियो छह माह पूर्व का बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महाप्रबंधक को जांच का आदेश दिया गया है। प्रबंध निदेशक का कहना है कि वैसे तो विभागीय जांच में स्थिति साफ हो जाएगी, लेकिन जरूरत पड़ने पर ऑडियो की फारेंसिक विशेषज्ञाें से जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के बाद संबंधित अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY