गुरुग्राम। गुरुग्राम-फरीदाबाद मार्ग पर स्थित एक फार्महाउस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शुक्रवार देर रात करीब 3 बजे चल रही शराब पार्टी में पुलिस ने छापा मारा। उस वक्त वहां कुल 43 युवक-युवतियां मौजूद थे, जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा।
गौरतलब है कि जिस वक्त पुलिस उक्त फार्म हाउस में पहुंची वहां 9 लड़कियां और 34 लड़के मौजूद थे। वह सभी बुरी तरह से नशे में धुत थे। पुलिस के अनुसार उसने हिरासत में लिए गए सभी 43 लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। वहीं दूसरी तरफ बिना अनुमति के पार्टी करने वाले छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने डीएलएफ फेज-1 थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
डिप्टी पुलिस कमिश्नर चंद्रमोहन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बंधवाड़ी गांव के पास स्थित मन्नत पार्क में शराब पार्टी रही है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा। यहां पुलिस को शराब के सिवाय कोई नशीली चीज नहीं मिली।
वहां से हिरासत में लिए गए लोगों को पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया। जबकि छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि यहां पार्टी कर रहे लोगों को 1000 रुपये के कूपन पर बुलाया गया था। मामले की जांच चल रही है।